कोरोना
ICMR की स्टडी में खुलासा : कोरोना के तीसरी लहर की देर से आने की सम्भावना

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई कि देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर पर मंथन करना शुरू कर दिया है। केंद्र के कोविड कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि आईसीएमआर की स्टडी के अनुसार तीसरी लहर देर से आने की संभावना है। हमारे पास देश में हर किसी का टीकाकरण करने के लिए 6-8 महीने की विंडो अवधि है। आने वाले दिनों में, हमारा लक्ष्य हर दिन 1 करोड़ खुराक देने का है।

यह भी पढ़ें: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, हुक्का बार में भी दबिश, भारी मात्रा में टेबलेट, इंजेक्शन्स और गांजा बरामद

वहीं उन्होंने एक और बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के लिए जायडस कैडिला वैक्सीन जुलाई के अंत या अगस्त में उपलब्ध होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि परीक्षण लगभग पूरा हो चुका है और सरकार जुलाई के अंत तक 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका देना शुरू कर सकती है।

यह भी पढ़ें: शादी में पसंद का गाना न बजने पर दो गुटों में झड़प, भतीजे ने काट लिया चाचा का कान

उन्होंने कहा कि कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर का कारण बनेगा यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की लहरों का कारण इसके नए वेरिएंट ही हैं, इसलिए इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता कि डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर का कारण बने।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर