रायगढ़। रायगढ़ जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां पिकअप और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान दोपहर 3 बजे सामने से आ रही ट्रक के साथ पिकअप की टक्कर हो गई। यह हादसा धरमजयगढ़ थाना के सिसरिंगा के पास होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एथेनॉल उत्पादन के लिए पूर्व में जारी नियमों को किया गया सरलीकृत, अधिसूचना जारी
हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। मृतकों का नाम मथुरा बाई राठिया(45), सोनम राठिया (14), बिलासा बाई राठिया (60), देवला बाई राठिया (50), केशरी बाई (40) और बालमती राठिया (65) बताया गया है।
मृतकों में ज्यादातर महिलाएं छाल थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामल की जांच कर रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…