टीआरपी डेस्क। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को वादा किया कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) चुनाव जीतती है तो उस राज्य में मुफ्त बिजली दी जाएगी। अपने चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले AAP नेता ने यह भी दावा किया कि पंजाब में महिलाएं महंगाई से बहुत नाराज हैं।
यह भी पढ़े: नहीं मिलेगा UPSC उम्मीदवारों को एक और मौका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।” पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
यह भी पढ़े: Corona Relief Package : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया 8 राहत उपायों का एलान
वहीं AAP प्रवक्ता और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने पार्टी को पहले से तय स्थल पर संवाददाता सम्मेलन करने की इजाजत नहीं दी है. चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ में एक ‘बड़ी घोषणा’ करेंगे।
.@capt_amarinder's fear of Kejriwal has reached a point where his office has denied us permission to hold press conference at the pre-decided venue.
Nevertheless, @ArvindKejriwal will make a mega announcement tomo in Chandigarh which will send 440volt current to Capt & his party.— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 28, 2021
यह भी पढ़े: भारत नहीं UAE में होगा टी-20 विश्व कप, BCCI ने दी जानकारी
राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि ‘केजरीवाल से कैप्टन अमरिंदर सिंह का डर इस हद तक पहुंच गया है कि उनके कार्यालय ने हमें पूर्व-निर्धारित स्थल पर संवाददाता सम्मेलन करने की अनुमति नहीं दी है। फिर भी अरविंद केजरीवाल कल चंडीगढ़ में एक बड़ी घोषणा करेंगे। जो कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोल्ट का करंट भेजेगा।’ पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…