तीरथ सिंह रावत
BREAKING : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भेजा इस्तीफा

टीआरपी डेस्क। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर से बदल सकता है. वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफ़ा भेजा, इसमें लिखा- जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत अब उपचुनाव संभव नहीं है इसलिए मै मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देता हूं.

यह भी पढ़ें: शिव भक्तों के लिए बड़ी खबर: कोरोना की वजह से इस साल भी सावन महीने में नहीं होगी कांवड़ यात्रा, आदेश जारी

राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा

तीरथ सिंह ने राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा है. नए सीएम के तौर पर धन सिंह और सतपाल महाराज समेत चार नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री पद की रेस में रीतू खंडूरी और पुष्कर धामी का भी नाम आ रहा है. जानकारी के मुताबिक इस वक्त किसी मौजूदा राज्य के विधायक को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर