नारायणपुर। कोरोना काल के बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावी जिले में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी के तहत अबूझमाड के प्रवेश द्वार ओरछा और छोटे डोंगर के बीच मौजुद अमदई घाटी में चल रहे सड़क निर्माण कैंप में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है।

माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को जला दिया है और ठेका कंपनी के कर्मचारियों की बेतहाशा पिटाई भी की है। अमदई घाटी जहां पर कि सड़क निर्माण किया जा रहा है, उस के दोनों छोर पर सशस्त्र बलों के कैंप है, हमला उपरी छोर पर स्थित कैंप से कुछ दूर पर हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीजि कंपनी के दो मशीन ऑपरेटरों की पिटाई से हालत बेहद नाज़ुक है, और वे घटनास्थल पर अचेत हैं, हालाँकि एक खबर यह भी है कि दोनों लापता है।

रेंज आईजी पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना सुबह क़रीब दस बजे हुई जबकि निको कंपनी को आबंटित लौह अयस्क खदान तक पहुँच मार्ग को तैयार किया जा रहा था। घटना स्थल के लिए सुरक्षा बल रवाना हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net