टीआरपी डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में मिताली राज ने 75 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पहली जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय महिला वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक दिन में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इंग्लैंड की पूर्व दिग्गज चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़कर महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। वहीं वह दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली कप्तान भी बन गई हैं।

यह भी पढ़े: राहत भरी खबरः छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1411390516801982472?s=20
बता दें, मिताली ने तीसरे वनडे में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 317 मैचों में 10,337 रन हो गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स (309 मैचों में 10,273 रन) को पीछे छोड़ा। तीसरे वनडे से पहले मिताली इंग्लैंड की पूर्व कप्तान से 11 रन पीछे थीं। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज नैट शीवर की गेंद पर चौका जमाकर यह माइलस्टोन हासिल किया। इस तरह अब पुरुष और महिला इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में टॉप रन स्कोरर भारतीय हो गए हैं।
मिताजी राज महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर
गौरतलब है कि मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताजी और सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत एक ही उम्र में की थी। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने कई ऐसे रिकॉर्ड कामय किए हैं, जिनको तोड़ना बेहद मुश्किल होगा। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और मिताजी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था तो दोनों की उम्र 16 साल 205 दिन थी।
यह भी पढ़े: तेल के कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, 16 राज्यों में पेट्रोल, 3 राज्यों में डीजल निकला 100 रुपए के पार
https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1411372556066697217?s=20
वहीं वनडे क्रिकेट में 15,000 से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन इकलौते बल्लेबाज हैं, जबकि टेस्ट में भी भारत के इस महान बल्लेबाज के नाम 15 हजार से ज्यादा रन हैं। सचिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज थे। वहीं, मिताली महिला क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वालीं एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वनडे में मिताली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं।
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
मिताली के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। हाल ही में भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 22 साल पूरे किए हैं। मिताली की कप्तानी में भारतीय टीम 2017 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मिताली ने तीनों ही मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा। आखिरी वनडे में 75 रनों की पारी खेलकर मिताली ने टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई।
यह भी पढ़े: Breaking : IAS शम्मी आबिदी को मिली नई जिम्मेदारी, देखें आदेश
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही मिताली अब वनडे क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई। उनकी कप्तानी में यह भारतीय महिला टीम की 84वीं जीत रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (83 जीत) के रिकॉर्ड को तोड़ा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…