कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा क्षेत्र की खदान में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो और एसईसीएल के सतर्कता की टीम जांच करने पहुंची है। बीते दो दिनों से दोनों टीमों के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है । टीम में कुल 15 अधिकारी और सहयोगी शामिल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक खदान के कोल स्टॉक में कम कोयला होने के बावजूद उसे ज्यादा बताने की कोशिश के संबंध में शिकायत की गई थी। इसी के आधार पर जांच टीम को गेवरा भेजा गया। अब तक की जांच में क्या कुछ मिला है स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी के गेवरा पहुंचने से यहां पर अफरा-तफरी का माहौल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net