महंगाई भत्ते की मांग, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों एवँ लंबित माँगो को लेकर राजधानी रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया गया ।

संघ के प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों एवँ पेंशनरों के लंबित जुलाई 2019 के 5 प्रतिशत तथा वर्तमान में केंद्र द्वारा घोषित 11 प्रतिशत सहित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ते की माँग को लेकर आज प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया गया ।

छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में महंगाई भत्ता, एवँ पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवँ मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । राजधानी रायपुर के कर्मचारी भवन बूढ़ापारा के समक्ष कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सृजन सोनकर को ज्ञापन सौंपा ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर