टीआरपी डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T-20 विश्व कप मुकाबलों के ग्रुप की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को ओमान में ग्रुपों का निर्धारण किया गया। दिलचस्प बात यह है कि भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में है। दोनों सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। जिसमें भारत ने बाजी मारी थी।

यह भी पढ़े: T20 World Cup: क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी, 17 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानिए फाइनल कब?
ICC Men's T20 World Cup 2021: India and Pakistan placed in Group 2 of Super 12s pic.twitter.com/Z8HtvsZNDH
— ANI (@ANI) July 16, 2021
हालांकि कोरोना महामारी के कारण T-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जाएगा। ओमान में हुए समारोह में ICC अधिकारियों के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी हिस्सा लिया। वहीं T-20 वर्ल्ड कप के मैच शेड्यूल अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है।
https://twitter.com/T20WorldCup/status/1415978487878455298?s=20
बता दें, ICC ने गुरुवार को T-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप का ऐलान किया। जिसमें पहले ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान है। दोनों ही ग्रुप में दो-दो टीमें और जुड़ेगी जिनका फैसला क्वालीफायर्स मैचों से होगा। क्वालीफार्यस मैचों के लिए भी आईसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
यह भी पढ़े: मिताली राज ने रचा इतिहास, बनी 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला किसी भी ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में होता है। अब तक हुए 6 टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार (2009 और 2010) ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुआ। 2007 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच फाइनल सहित दो मैच हुए थे, दोनों मैचों में भारत को जीत मिली थी। वहीं, 2012 में दोनों टीमें सुपर-8 राउंड में भिड़ी थी। 2014 और 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला हुआ था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…