मेदांता अस्पताल जल्द लाने वाला है IPO, लॉ फर्म्स और इनवेस्टमेंट बैकर्स से बातचीत जारी

नई दिल्ली। ग्लोबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Global Health Private Ltd) जो मेदांता ब्रांड के नाम अस्पताल चलाने वाली कंपनी है, वह जल्द इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) निकालने वाली है। आईपीओ के जरिए कंपनी निवेशकों को कमाई का मौका देने वाली है।

इस दौरान कंपनी फिलहाल लॉ फर्म्स और इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से बातचीत कर रही है। कंपनी आईपीओ लाने के लिए जिन इनवेस्टमेंट बैंकर्स से बातचीत कर रही है, इनमें जेएम फाइनेंशियल और कोटक सिक्योरिटीज शामिल है।

2004 में हुई थी मेंदांता की शुरुआत

वर्ष 2004 से मेदांता की शुरुआत हुई थी। मेदांता का फ्लैगशिप हॉस्पिटल मेडिसिटी गुरुग्राम में है। यहां पर 1300 बेड हैं जिसमें 246 क्रिटिकल केयर बेड हैं। निजी क्षेत्र के अस्पतालों की बात करें तो यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल है। इस हॉस्पिटल चेन की ऑपरेशनल कैपेसिटी फिलहाल 2 हजार बेड की है।

यह भी पढ़ें: रिलायंस की हो सकती है जस्टडायल, मुकेश अंबानी 6660 करोड़ में कर सकते हैं सौदा

मेदांता मल्टी-सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम, लखनऊ, इंदौर और रांची में है। पटना में 2020 में आउटपेंशेट सर्विस शुरू किया गया। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट, साउथ दिल्ली और डीएलएफ साइबरसिटी में भी मेदांता अस्पताल के तीन अस्पताल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर