सिद्धू की सोनिया दरबार में हाजिरी, पंजाब पर जल्द शाम तक आ सकता है कांग्रेस आलाकमान का फैसला

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खींचतान लगातार जारी है। ना तो अमरिंदर सिंह लगाम ढीली करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं और ना ही सिद्धू पीछे हटने के मूड में।

इसी बीच बड़ी खबर यह आई है कि पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है और इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

एक घंटे की इस मुलाकात के बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू बाहर आए तो मीडिया से बातचीत किए बिना ही 10 जनपथ से निकल गए। हालांकि हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने आए थे।

राजनीतिक पंडितों के अनुसार पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान से जुड़ी यह आखिरी मीटिंग है और आज ही सिद्धू को लेकर पार्टी बड़ा ऐलान कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार सिद्धू को पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर बैठाया जा सकता है, जिसके लिए हरीश रावत और प्रियंका गांधी ने सिद्धू की पैरवी की है। लेकिन, अमरिंदर गुट इस पर सहमत होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर