खंडवा। मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने खंडवा के दो दिवसीय दौरे के दौरान सेल्फी से समय खराब होने की नसीहत देते हुए हर सेल्फी पर सौ रुपए शुल्क लगाने की बात कही है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सेल्फी लेते नजर आए।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है। कई घंटे लग जाते हैं और हम सेल्फी व फोटो के कारण लेट हो जाते हैं। संगठनात्मक दृष्टि से यह विचार किया गया है कि हमारी मंडल कार्यकारिणी में जो जितनी सेल्फी लेंगा वह 100 रुपए का शुल्क के हिसाब से राशि कोषाध्यक्ष के पास जमा करेगा। ताकि वह राशि संगठन के ही काम में आएं।
बुके की जगह बुक देकर करें सम्मान
इसके साथ ही मंत्री ने बुके की जगह बुक देकर सम्मान कीजिए करने की बात कही ताकि किताब किसी के काम आ सके। प्रभारी मंत्री ठाकुर की यह नसीहत इंटरनेट मीडिया में सुर्खी बनी हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…