नई दिल्ली। सियासी उठापटक के बीच अब आखिरकार कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंप दी गई है। इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया है।
इसके साथ ही सिद्धू के अलावा पंजाब के लिए 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक कार्यकारी अध्यक्षों में संगत सिंह, सुखविंदर सिंह, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा का नाम शामिल है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…