इंटरनेशनल डेस्क। अब तक कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन दुनिया के निशाने पर है। अब एक और मुसीबत सामने आ रही है। इन सबके बीच चीन में मंकी बी वायरस (बीवी) की एंट्री हो गई है। ये वायरस बेहद घातक है क्योंकि, इससे संक्रमित लोगों में मृत्यु दर 70 से 80 प्रतिशत है।

Global Times के मुताबिक, चीन के बीजिंग स्थित एक पशु चिकित्सक में Monkey B Virus (BV) की पुष्टि हुई है। चीन में इस वायरस से मानव के संक्रमित होने का ये पहला मामला है। मंकी बी वायरस से उस पशु चिकित्सक की मृत्यु हो गई है। हालांकि, उसके करीबी अभी इससे सुरक्षित हैं।
दरअसल, बीजिंग में 53 वर्षीय एक पुरुष पशु चिकित्सक ने इसी साल मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों की चीड़फाड़ कर सर्जरी की थी। वह गैर-मानव प्राइमेट्स (Non-Human Primates) पर शोध करने वाली संस्था के लिए काम करता था।
बंदरों की सर्जरी करने के एक महीने बाद पशु चिकित्सक को जी मिचलाना और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए थे।
जिसके बाद पशु चिकित्सक ने कई अस्पतालों में इलाज के लिए दौड़ लगाई, लेकिन अंततः 27 मई को उसकी मौत हो गई। इस बात का खुलासा चाइना CDC वीकली इंग्लिश प्लेटफॉर्म ऑफ चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने शनिवार को किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…