3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 4 साल बाद भारत-श्रीलंका दोबारा आमने सामने
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच आज (3 जुलाई) से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का यह पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार दोपहर 3ः00 बजे से शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि दोनों टीमें करीब 4 साल बाद आपस में वनडे सीरीज खेल रही हैं। वहीं दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को मात देने के लिए जमकर तैयारियां भी की हैं।

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को बड़ा झटका, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत निकले कोरोना पॉजिटिव

बता दें, भारत की मुख्य टीम के इंग्लैंड में होने के कारण इस सीरीज के लिए शिखर धवन की अगुआई में युवा टीम चुनी गई है। वहीं महज 28 वनडे का अनुभव रखने वाले दासुन शनाका श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। हालांकि कम अनुभव के बावजूद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत की दावेदार मानी जा रही है। वहीं भारतीय टीम इस मैच में दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।

यह भी पढ़े: UAE में कोरोना के बढ़ते मामले, नागरिकों पर भारत समेत 14 देशों की यात्रा पर लगा प्रतिबंध

जहां टीम इंडिया अपने प्रमुख खिलाड़ियों- विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के पास भी उसके चार शीर्ष क्रम बल्लेबाज- कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका नहीं हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के पास टी20 विश्व कप से पहले अपने सीमित ओवर फॉर्मेट खिलाड़ियों की क्षमता आकने का सुनहरा मौका है।

IND vs SL वनडे सीरीज के फुल स्क्वाड

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

यह भी पढ़े: IND vs SL: टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे से पहले जानें कितने दिन रहना पड़ेगा क्वारंटीन, इस तारीख से शुरू होगा पृथकवास

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नाण्डो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसारंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नाण्डो, शिरान फर्नाण्डो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा, इसरु उडाना।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर