टीआरपी डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच मणिपुर ने राज्य भर में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। बता दें, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 दिन का पूर्ण कर्फ्यू लगाया है। जो 18 जुलाई से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि तीसरी लहर को लेकर जो खतरा बताया जा रहा है, ऐसे में इसकी दस्तक से पहले इस तरह कठिन नियम लागू करने वाला मणिपुर पहला राज्य भी बन गया है।

In view of the Covid situation in the State, there’ll be a strict curfew from 18-28 July. All institutions, except the essential services, will remain closed. Further, only the people coming out for vaccination & testing will be permitted to venture out.@PMOIndia @narendramodi
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 15, 2021
राज्य में 10 दिन का सख्त कर्फ्यू
वहीं मणिपुर हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, मणिपुर में डेल्टा वैरिएंट का फैलना चिंता का विषय है। ऐसे में चेन को ब्रेक करने के लिए सख्त कदम की ज़रूरत है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार 10 दिन का सख्त कर्फ्यू लगा रही है। सरकार के मुताबिक, इस दौरान सिर्फ जरूरी कामकाज की इजाजत होगी। इनमें वैक्सीनेशन, कोविड टेस्टिंग, मेडिकल सर्विस, वाटर सप्लाई, पावर सप्लाई, इंटरनेट सर्विस, खेती और एयर ट्रैवल सर्विस जारी रहेंगी।
यह भी पढ़े: कोरोना की तीसरी लहर! यहां संक्रमण के बाद 20 बच्चे अस्पताल में भर्ती
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बढ़े एक्टिव केस
वहीं मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह के मुताबिक, जरूरी संस्थानों के अलावा बाकी सभी तरह के संस्थान पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। हालांकि मणिपुर में कोरोना के मामलों ने पिछले कुछ दिनों में ज़बरदस्त उछाल देखा है। गुरुवार को ही यहां पर कुल 1039 नए केस सामने आए थे जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। मणिपुर में इस वक्त कुल एक्टिव केस की संख्या 8 हज़ार से अधिक हो गई है। वहीं मणिपुर के अलावा नॉर्थ ईस्ट के अन्य राज्यों में पिछले कुछ दिनों में एक्टिव केस की संख्या तेज़ी से ऊपर गई है। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल, मेघालय में चार-चार हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…