रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के साथ-साथ चोरों का आतंक भी जारी है। इसी के तहत रायपुर के सदर बाजार में नाहटा काम्पलेक्स स्थित नगीना जेम्स शो रूम से दो करोड़ रुपए से अधिक के हीरे,जवाहरात और चार लाख रुपए नकद की चोरी का मामला सामने आया है।

गौरतलब है कि आज सोमवार की सुबह जब शो रूम खुला तो चोरी होने का मामला सामने आ गया। नगीना जेम्स शो रूम की इस वारदात की पुलिस में रिपोर्ट होने से पहले मिली जानकारी के अनुसार शो-रूम शनिवार को बंद करके कारोबारी रवाना हो गए थे। सोमवार को खुलने पर ये मामला सामने आया है।
बताया गया है कि चोर डायमंड के खुले पैकेट नग-नगीने जवाहरात के साथ चार लाख रुपए कैश और ग्राहकों के आर्डर का माल भी ले भागा है।
शो रूम के नाैकर पर हो रहा संदेह
मामले में शोरूम का एक नाैकर संदिग्ध माना जा रहा है, वह करीब डेढ़ माह पहले काम पर लगा था। वह राजस्थान का निवासी बताया गया है । वारदात सामने आने के बाद से उसका मोबाईल बंद है और वह गायब है।
बताया गया है कि इस नाैकर के हाथ में शोरूम की चाबियों का गुच्छा आया था। अनुमान है कि वह ताला खोलकर माल ले भागा। शोरूम संचालक सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाने पंहुचे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…