रायपुर। प्रदेश में अमानक बीज और खाद बिक्री बात सामने आने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खुद ही स्वीकार किया है कि 42 बीज व 45 रासायनिक उर्वरक के नमूने अमानक श्रेणी के मिले हैं, इससे उनके द्वारा पूर्व में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि घटिया खाद और बीज के लिए जिम्मेदार आखिर कौन है?
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि जिस बात को लेकर हम लंबे समय से कह रहे थे कि अमानक बीज व खाद प्रदेश के सभी जिलों में बेचा जा रहा है, और इससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इस बात के खुलासे के बाद अब तय हो गया है कि पूरे प्रदेश में सरकार के संरक्षण में ही गिरोह काम कर रहा है। जिसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार इस बात का दावा करती है कि वह किसानों की हितैषी सरकार है,लेकिन ये वह सरकार है जो किसानों को खाद-बीज तक असली नहीं दिलवा पर रही है।
प्रतिबंधित कीटनाशक बेचा जा रहा है राज्य में
धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में ऐसा कीटनाशक बेचा जा रहा है जिस पर केन्द्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से खाद की तस्करी अन्य राज्यों में हो रही है। इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में किसानों व हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करीब 350 बोरी यूरिया खाद तस्करी करते पकड़ा था। इस तरह से पूरे प्रदेश से खाद अन्य राज्यों में तस्कर ले जाकर ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं लेकिन प्रदेश की सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और इस अवैध कारोबार में प्रदेश सरकार की मौन सहमति है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…