India and Argentina women's hockey team at Tokyo Olympics
टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में भारत और अर्जेंटीना के महिला हॉकी टीम के बीच का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया।

टोक्‍यो।  आज टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में भारत और अर्जेंटीना के महिला हॉकी टीम के बीच का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली हैं। वही भारत अब ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए मैच खेलेगा, जिसमें भारतीय टीम का ग्रेट ब्रिटेन से सामना होगा। भारत की तरफ से गुरजीत कौर (दूसरा मिनट) ने गोल दागा। अर्जेंटीना की तरफ से कप्‍तान मारिया नोएल बारियोनुएवो (18वां और 41वां मिनट) ने गोल दागे।

https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1422884236864806912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1422884236864806912%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fsports-hindi%2Ftokyo-olympics-2020-india-vs-argentina-women-hockey-live-score-4861900%2F

भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा

अर्जेंटीना ने मारिया नोएल बारियोनुएवो के दो गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने तीसरे क्‍वार्टर में भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने पहले क्‍वार्टर में गोल किया। मैच के लाइव अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- सफलताः हाथियों के लिए सूरजपुर, धरमजयगढ़, बालोद वनमंडल में रखे गए धान… सूरजपुर वनमंडल में 3 जगहों पर हाथी ने खाया धान

पेनल्टी गोल करने से चूकि टीम

भारत और अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम के बीच सेमीफाइनल में भारत ने मैच समाप्ति से 9.20 मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर निकाला,लेकिन भारत गोल करने से चूका। वही अर्जेंटीना ने गोल करके राहत पा ली है। अब वह समय बर्बाद करने का काम किया। इस बिच भारतीय टीम में पास करने के तालमेल में कमी दिखी।

अर्जेंटीना ने तीसरे क्‍वार्टर में पेनल्‍टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाया। अर्जेंटीना नोएल बारियोनुएवो ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर गोल किया। भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा वही इसका फायदाअर्जेंटीना को पेनल्‍टी कॉर्नर करने में मिला। भारतीय टीम के पास ज्‍यादा समय गेंद नहीं थी जिसके वजहें से टीम को हर का सामना करना पड़ा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर