रायपुर। रासायनिक खाद्य की समस्या को लेकर शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जोरा स्थित कृषि विश्वविद्यालय के सामने किया गया।

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा मांग के मुताबिक खाद नहीं दिया गया, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए समस्या उठ खड़ी हुई है। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
इस प्रदर्शन में कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, विकास तिवारी, संजय पाठक सुरेश ठाकुर सहित क़ाँग्रेस के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…