रायपुर। एक दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी के स्थान पर मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने की घोषणा की, इसके साथ ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने जहां इसका स्वागत किया है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने इसकी आलोचना की। अब स्थानीय कांग्रेसी यह सोचकर परेशान हैं कि इस मामले में प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करें या आलोचना।

दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में बयान देते हुए शुरुआत प्रधानमंत्री के फैसले के स्वागत से की। इधर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशिल आनंद शुक्ल ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह पतन की पराकाष्ठा है। ऐसा करना प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की क्षुद्रता है। एक ही मुद्दे पर कांग्रेसियों के अलग-अलग बयां की राजनितिक गलियारे में खासी चर्चा हो रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…