मुंबई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress Shilpa Shetty) के पति और पोर्न फिल्मों के आरोपी व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अभी जेल में ही रहना होगा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार नहीं करने और तुरंत रिहा करने की याचिका ठुकरा दी है।

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, “मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश में कुछ भी गलत नहीं है जिसमें निचली अदालत ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेज दिया था। बता दें कि राज कुंद्रा और रयान थोर्प ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के रिमांड ऑर्डर को चुनौती दी थी और तत्काल रिहाई की मांग की थी।
बता दें कि व्यवसायी कुंद्रा को उनके एक सहयोगी रयान थोर्पे के साथ, 19 जुलाई को पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालाँकि, उन्होंने तर्क दिया है कि विचाराधीन सामग्री पोर्नोग्राफ़ी नहीं थी और इसी तरह की सामग्री ओटीटी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…