स्कूल खुलने के बाद BEO ने दिये स्कूलों में साफ-सफाई का खास ध्यान रखने के निर्देश
स्कूल खुलने के बाद BEO ने दिये स्कूलों में साफ-सफाई का खास ध्यान रखने के निर्देश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर कम होते देख 16 महीने बाद स्कूल तो खुल दिए गये हैं। लेकिन अब स्कूल खुलते ही बच्चों के संक्रमित होने का खतरा जारी है।

इसी को देखते हुए बस्तर जिले के BEO ने अपने आदेश में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर संकुल समन्वयकों और प्रधान पाठक को जिम्मेदार बताने की बात कही है।

वहीं बिलासपुर में कोटा बीईओ ने आदेश जारी कर स्कूलों में साफ सफाई रखने और घास काटने के निर्देश दिए हैं। बीईओ ने अपने आदेश में प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्था प्रमुख को निर्देशित किया है कि स्कूलों में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाये।

देखें BEO द्वारा जारी आदेश 

बीईओ ने संस्था प्रमुख अपने स्कूल में साफ सफाई कराने के निर्देश दिये हैं कि जहरीले सांप बिच्छु से छात्र को नुकसान ना हो। स्कूलों के कमरों में प्रतिदिन सफाई के साथ-साथ स्कूलों के प्रांगन का घास कटाने और फोरेट व फिनाईल के छिड़काव के निर्देश दिये हैं। दो दिनों के भीतर ये तमाम कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net