PM मोदी ने की उज्ज्वला योजना 2.0 योजना की शुरुआत, लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त में गैस कनेक्शन
PM मोदी ने की उज्ज्वला योजना 2.0 योजना की शुरुआत, लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त में गैस कनेक्शन

नेशनल डेस्क। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत उत्तर प्रदेश के महोबा से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए की है।

पीएम मोदी लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर देशभर में इस योजना को लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लाभार्थियों से बातचीत भी की और देश को संबोधित भी किया है।

इस वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन

उज्‍ज्वला योजना 2.0 की लॉन्चिंग यूपी के महोबा से की गई है। प्रधानमंत्री उज्‍ज्वला योजना 2.0 का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बजट में की गई थी उज्ज्वला योजना 2.0 घोषणा

बता दें, उज्ज्वला योजना 2.0 की घोषणा वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के बजट में की गई थी। उज्ज्वला योजना 1.0 योजना के तहत 2016 में देशभर में बीपीएल परिवारों में 5 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया था, जिसे साल 2019 में बढ़ाकर 8 करोड़ कनेक्शन कर दिया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.

Trusted by https://ethereumcode.net