रायपुर। राजधानी के सदर बाजार इलाके में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। यहां स्थित कृष्णा रिफायनरी नामक सोना चांदी गलाई दुकान से तीन किलो चांदी की चोरी हो गई।

बताया जा रहा है कि कल भीख मांगने के बहाने दुकान में आयीं पांच महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें महिलाएं पूरी दुकान को छानती हुईं नजर आईं, और जो कुछ हाथ लगा, उसे लेकर निकल गईं। बाद में पता चला कि दुकान से ३ किलो चांदी गायब है। मामले की शिकायत के बाद रायपुर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
देखिये वीडियो :-
छत्तीसगढ़ की राजधानी @RaipurSmartCity में सदर बाजार इलाके में भीख मांगने के बहाने एक दुकान में घुसी महिलाओं ने 03 किलो चांदी की चोरी कर ली, इस दौरान #cctvcamera में यह नजारा कैद हो गया @RaipurPoliceCG @cgdial112 https://t.co/OinX2J8W17 pic.twitter.com/hK8mgd8ndr
— The Rural Press (@theruralpress) August 11, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….