रायपुर। 8सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी रायपुर का औपचारिक उद्घाटन यूनिट के उच्च पदाधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह सेना मेडल एवं दो जूनियर विंग कैडेट्स के द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम में एडम ऑफिसर मेजर सुरेखा राव, कार्यालयीन अधिकारी एएनओ एवं कैडेट्स भी शामिल रहे।

प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण
छत्तीसगढ़ के नए हेडक्वार्टर के उदघाटन अवसर पर रिबन काटकर औपचारिक प्रवेश की परंपरा से परिवेश खुशनुमा हो गया। उच्च पदाधिकारियों द्वारा यूनिट के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया,जिससे यह अवसर और भी यादगार हो गया।
बता दें कि 8सीजी गर्ल्स बटालियन पूर्व में गोल चौक रोहणीपुरम में स्थित था ,जो कि स्थानांतरित होकर एनसीसी कॉन्प्लेक्स कोटा (सुयश हॉस्पिटल के सामने) में संचालित किया जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर….