Under-19 World Cup winner Unmukt Chand
अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

नई दिल्ली। उन्मुक्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेले लेकिन पिछले कई सालों से वह किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है। अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने कुल 21 आईपीएल मुकाबलों में 15.0 की औसत से 300 रन जुटाए। बता दें कि उन्मुक्त 2011 में आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक थे। साल 2012 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताकर स्टार बनने वाले पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। उन्होंने लीग में मुंबई के अलावा दिल्‍ली कैपिटल्‍स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) और राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया।

यह भी पढ़ें :- CG CRIME NEWS : सड़क किनारे युवती की अधजली लाश देख सहमे लोग, दरिंदगी के बाद हत्या की आशंका

ट्वीटर पर रिटायरमेंट की पुष्टि

बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने भारत में क्रिकेट से संन्यास लेकर अब अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है। बता दें कि उन्मुक्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रिटायरमेंट की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि वह दुनिया भर में क्रिकेट में मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। वही अब वह अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने को तैयार हैं। उन्मुक्त डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली और उत्तराखंड टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।

https://twitter.com/UnmuktChand9/status/1426128578819674112?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426128578819674112%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fcricket%2Farticle%2Funmukt-chand-announced-retirement-from-indian-cricket%2F358359

इस तरह रहा उनमुक्त का क्रिकेट की दुनिया का सफर

उन्मुक्त ने 67 टेस्ट में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में आठ शतक और 16 फिफ्टी लगाई. वहीं 120 लिस्ट ए मैचों में 41.33 की औसत से 4505 रन उन्होंने बनाए. यहां सात शतक और 32 अर्धशतक उनके नाम थे. उन्मुक्त ने 77 मैच में तीन शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1565 रन बनाए. वे सबसे पहले 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर ही सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेलते हुए भारत को वर्ल्ड कप जिताया था. फिर रणजी ट्रॉफी में अपने चौथे ही मैच में शतक लगा दिया था।

https://twitter.com/UnmuktChand9/status/1426131639822815237?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426131639822815237%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Funmukt-chand-announces-retirement-set-to-play-for-usa-cricket-779277.html

यह भी पढ़ें :- India Vs England : टीम इंडिया 364 रन पर ऑलआउट, दूसरे दिन 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया था खुलासा

उन्मुक्त चंद के अमेरिका की ओर से खेलने की खबरें सबसे पहले मई 2021 में सामने आई थीं. तब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा था कि भारत के बहुत से कई क्रिकेटर अमेरिका में खेलने की तैयारी में हैं. यह पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अभी अमेरिका के लिए खेलता है और इसका नाम समी असलम है. उन्होंने कहा था, ‘हाल ही में 30 या 40 विदेशी खिलाड़ी अमेरिका आए हैं. इनमें से कुछ अंडर 19 भारतीय खिलाड़ी भी हैं. उन्मुक्त चंद, स्मित पटेल और हरमीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

unmukt-chand-
अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

इसलिए असंतुष्ट हैं उन्मुक्त

उन्मुक्त ने अपने बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चीजें उतनी सहज नहीं रही हैं और अवसर भी नहीं मिले। जिस तरह से चीजें सामने आई हैं, उससे मैं बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट एक यूनिवर्सल खेल है। भले ही मतबल बदल जाए लेकिन अंतिम मकसद हमेशा समान ही रहता है यानी उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलना।’ क्रिकेटर ने कहा कि मेरे समर्थकों और शुभचिंतकों का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमेशा अपने दिल में रखा। इससे बेहतर कोई फिलिंग नहीं हो सकती है कि लोग आपको प्यार करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं, जो मेरे पास ऐसे लोग हैं। आप सभी का शुक्रिया। अब जिंदगी की नई पारी की और बढ़ते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.