मुंबई। पिछले काफी समय से सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay kumar) की आने वाली फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) चर्चा में है। विगत दिनों मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा थी, जिसके बाद लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई थी। अक्षय की फिल्म बेल बॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है। जिसके लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अक्षय कुमार ने खुद इसका ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ये
अक्षय कुमार द्वारा शेयर किए गए एडवांस बुकिंग के वीडियो में एक प्लेन काफी तेजी से उड़ता हुआ जमीन की तरफ आता है। ये प्लेन जैसे ही अक्षय कुमार से टकराने वाला होता है वो उसको अपने हाथों से रोक देते हैं। अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस गुरुवार को बेल बॉटम आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लैंड हो रही है, अपने टिकट्स अभी से बुक करें।

यह भी पढ़ें :- 250 करोड़ के भारी बजट के साथ बनाई जा रही है फिल्म फाइटर, इस दिन होगी रिलीज
इस किरदार में नजर आएंगे अक्षय
इस फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड किरदारों में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी ने किया है।

यह भी पढ़ें :- पोर्न फिल्म केस : बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठुकराई राज कुंद्रा की तुरंत रिहाई की याचिका, अभी जेल में रहना होगा
लॉकडाउन के बाद पहली फिल्म
कोरोना वायरस के कारण साल 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार की ये पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हो रही है। साल 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली थी। फिल्म को थिएटर रिलीज के लिए शो के प्रोड्यूसर वासु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख को डिस्ट्रीब्यूटर थिएटर में रिलीज करने की अपील कर रहे थे। फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर….