जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं... वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है- बीजेपी विधायक
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है। इसके बाद अब भारत में भी सियासी बयानबाजी के दौर की शुरूआत हो गई है। पहले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान के समर्थन में बयान दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया और केस भी दर्ज हो गया। वहीं अब भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना तय है।

बिहार से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ‘अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मगर जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं। वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है। ‘

जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के सभी धर्मों के लोगों को भारत लाने के बयान पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘धर्म के नाम पर देश बंट गया, ये लोग फिर बांटेंगे। अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान और तालिबान बन जाएगा। लोग समझ नहीं रहे हैं और सिर्फ वोट के चश्मे से देख रहे हैं।’ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भारतीयों को अफगानिस्तान को देखने और उससे सीखना चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर