तालिबान ने अमरुल्‍लाह सालेह और अशरफ गनी को किया माफ, कहा- लौट सकते है अफगानिस्तान
तालिबान ने अमरुल्‍लाह सालेह और अशरफ गनी को किया माफ, कहा- लौट सकते है अफगानिस्तान

काबुल। अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा करने वाले तालिबान ने अफगानिस्तान के अपदस्थ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अशरफ गनी और अमरुल्ला सालेह को माफी दे दी है। जिससे दोनों अगर चाहें तो अफगानिस्तान लौट सकते हैं।

वहीं वरिष्‍ठ तालिबान नेता खलील उर रहमान हक्‍कानी ने यह बात कही। अमरुल्‍लाह सालेह को तालिबान के प्रबल विरोधियों में शुमार किया जाता है और वे पंजशीर में पूर्व मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह के बेटे अहमद मसूद के साथ तालिबान के खिलाफ झंडा बुलंद किए हैं।

काबुल के लिए सुरक्षा प्रभारी हक्‍कानी ने कहा, ‘हम अशरफ गनी, अमरुल्‍लाह सालेह और हमदुल्‍लाह मोहिब (अफगान राष्‍ट्रपति के सुरक्षा सलाहकार) को माफ करते हैं। हमारे खिलाफ लड़ने वाले जनरलों से लेकर आम इंसान तक हम सबकों माफ करते हैं। ‘

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर