रायपुर। राज्यसभा सांसद और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम तथा राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा में कांग्रेस की सचेतक छाया वर्मा के साथ हुये कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ आज शाम 5 बजे से गांधी मैदान में कांग्रेस का मौन विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे की पार्टी के सांसदों के पुतले का दहन किया था। आज कांग्रेस पार्टी इस मामले में मौन रहकर विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…