यहां 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण हुआ अनिवार्य, वैक्सीन न लगवाने पर स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री

रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में आ गया है। यहां इस वर्ग के सभी लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश के दूसरे जिले भी जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकृत हो जायेंगे।

गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीम सिंह के दिशानिर्देश पर जिले भर में विशेष तरह से टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका परिणाम है कि यहाँ लोग बढ़चढ़ कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर