नई दिल्ली। सभी फैंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म kgf चैप्टर 2 का इंतजार सभी को है। कन्नड़ सुपरस्टार यश की इस मूवी का क्रेज इतना है कि फैन्स आंखे गढ़ाए हुए हैं की यह सिनेमाघरों में कब आएगी। इस साल जुलाई में केजीएफ-2 को रिलीज होना था, मगर कोरोना की वजह से फ़िल्म टल गई। हाल ही में रक्षाबंधन के अवसर पर अभिनेता संजय दत्त ने फ़िल्म की घोषणा करते हुए रिलीज डेट बताई है। संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फ़िल्म से जुड़े दो पोस्टर पोस्ट किए हैं और इसमें पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। संजय ने लिखा कि हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में उतरेंगे।

जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा
इस पोस्ट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। इस पोस्टर को साझा करते हुए संजय दत्त ने खास कैप्शन देते हुए केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट बताई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगीं, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में उतरेंगे।’ सोशल मीडिया पर संजय दत्त का यह पोस्ट और केजीएफ चैप्टर 2 का नया पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिग्गज अभिनेता ने साझा किया पोस्टर
फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त नजर आने वाले हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर दिग्गज अभिनेता ने केजीएफ चैप्टर 2 की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केजीएफ चैप्टर 2 का पोस्टर साझा किया है।
हो रहा तेजी से वायरल
यह मूल रूप से कन्नड़ भाषा की फिल्म है, मगर इसकी हिंदी भाषा के दर्शकों के बीच भी जबरदस्त लोकप्रियता है, जिसके चलते फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पोस्टर को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि केजीएफ चैप्टर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है।