सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिले सुकमा में आज मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। जिसमे जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल सुराक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को ढेर किया है। जिसमे से एक इनामी नक्सली है।

गौतलब है कि मारे गए नक्सलियों में एक पांच लाख रुपए का ईनामी है। उसकी पहचान नक्सली कमांडर कवासी हूंगा के रूप में हुई है जबकि दूसरे नक्सली की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं। सुकमा SP सुनील शर्मा ने बताया कि, जवान ऑपरेशन को कामयाब कर कोंटा लौटे हैं। घटना स्थल से नक्सली हूंगा व एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया गया है, दूसरे की पहचान की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…