रायगढ। यहां के संजय मैदान स्थित डॉ कैलाश नाथ काटजू सरकारी हाई स्कूल परिसर में कल दोपहर हुई स्कूली छात्र की हत्या मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम बनाई है, 03 सदस्यीय इस टीम को स्कूल परिसर के भीतर नवमीं में पढ़ने वाले छात्र को टीचरों एवं छात्रों के सामने चाकूओं से गोदकर हत्या करने के समस्त साक्ष्य तथा अन्य जानकारी इकट्ठी कर जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।

विभागीय जाँच टीम में ये अधिकारी होंगे शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने बताया कि कल दोपहर हुई डॉ कैलाश नाथ काटजू सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई है जिसमें सहायक संचालक, डीईओ तथा एडीओ अपनी जांच रिपोर्ट बनाएंगे। उन्होंने बताया कि यह जांच टीम चार प्रमुख बिंदुओं पर जांच करेगी, जिसमें बच्चों को कोरोना के चलते स्कूल नही बुलाने के निर्देश का पालन किया गया था या नही। जब चाकूबाजी की घटना हुई तब स्कूली छात्र कहां था उसके अलावा इस घटना के सभी प्रमुख कारण एकत्र किये जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने मृतक छात्र के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दर्दनाक घटना को लेकर विभाग ने यह जांच कमेटी इसलिए बनाई है कि परिसर के भीतर इस प्रकार की घटना से छात्रों तथा शिक्षकों के बीच अलग संदेश जाता है और इसीलिए विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके हर पहलू की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है जो आने वाले 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…