5 लाख के इनामी समेत 4 नक्सलियों ने छोड़ा 'लाल आतंक' का साथ, सम्मानपूर्वक जीवन जीने का लिया फैसला
5 लाख के इनामी समेत 4 नक्सलियों ने छोड़ा 'लाल आतंक' का साथ, सम्मानपूर्वक जीवन जीने का लिया फैसला

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों सेआए दिन कोई न कोई नक्सली घटना सामने आते रहती हैं। इस बीच दंतेवाड़ा जिले से 4 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आई है।

दरअसल एस.पी अभिषेक पल्लव के सामने 5 लाख के इनामी समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर चारों नक्सलियों ने सम्मानपूर्वक जीवन जीने का फैसला लिया है। इनमें एक नक्सली मिलिशिया कमांडर इन चीफ है।

जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें मिलिशिया कमांडर इन चीफ बुधरा सोड़ी उर्फ सोड़ी भास्कर (5 लाख इनामी), मनकी अलामी सीएनएम अध्यक्ष (1 लाख इनामी), सुंदर पदामी नक्सली सदस्य और बोटी मंडावी नक्सली सदस्य शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर