सियासी घमासान के बाद मुख्यमंत्री ने युवक को पिकअप से घसीटने वाले शख्स के घर पर चलाया बुल्डोजर
सियासी घमासान के बाद मुख्यमंत्री ने युवक को पिकअप से घसीटने वाले शख्स के घर पर चलाया बुल्डोजर

टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश नीमच से शनिवार को एक वीडियो सामने आया जहां आठ लोगों ने चोरी के शक में आदिवासी युवक कन्हैया (40 वर्षीय) भील की बेरहमी से पिटाई कर एक वाहन के पीछे रस्सी से बांध कर उसे कुछ दूरी तक घसीटा। जिसके बाद कन्हैया को घायल अस्पताल में नीमच अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। वही पक्ष -विपक्ष में सियासी घमासान शुरू हो गया। इस बीच नीमच प्रशासन ने आरोपी महेंद्र गुर्जर के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसके आलीशान मकान पर बुल्डोजर चला दिया है।

प्रशासन ने ध्वस्त किया मकान

नीमच के एसपी ने आरोपी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘सिंगोली में कान्हा भील की हत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के अवैध मकान को जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया। विकृत मानसिकता वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ये थे मामला

नीमच जिले में आठ लोगों ने 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की पिटाई कर एक वाहन के पीछे रस्सी से बांध कर उसे कुछ दूरी तक घसीटा। बाद में पीड़ित आदिवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई। 84 किलोमीटर दूर नीमच-सिंगोली मार्ग पर खड़े पीड़ित कन्हैयालाल भील को बाइक पर सवार दूधवाले छीतरमल गुर्जर ने टक्कर मार दी।

दुर्घटना के कारण सड़क पर दूध गिर जाने से गुर्जर ने आपा खो दिया और भील की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अपने दोस्तों को बुलाया और भील के साथ फिर मारपीट की और वहां से गुजर रहे एक वाहन के पिछले हिस्से में भील को रस्सी से बांध दिया और कुछ दूर तक उसे घसीटा गया।’ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तब पुलिस हरकत में आई।  जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सहायता राशि का भुगतान तत्काल करने के निर्देश 

इससे पहले नीमच के कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 2016 के तहत सिंगोली तहसील के बांणदा गांव में रहने वाले पीड़ित परिवार को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की राहत सहायता स्वीकृत की गई है। प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में जारी आदेशानुसार बांणदा के पीड़ित मृतक स्वर्गीय कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील की पत्नी ममता भील व उसके पुत्र दुर्गाशंकर भील को 4,12,500 की राहत सहायता स्वीकृत की गई है स्वीकृत राशि का भुगतान तत्काल करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर