टीआरपी डेस्क। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। एक लेख शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि लोगों की आय 20% तक कम हो गयी है। मोदी सरकार की प्राथमिकताएं जीवन और जीविका के लिए खतरनाक साबित हो रही है।

येचुरी ने महेश व्यास के लेख को शेयर किया था। लेख में देश की अर्थव्यवस्था और आर्थिक संकट को लेकर बात की गयी थी। व्यास ने लिखा था कि कोरोना लॉकडाउन के बाद भी बाजार में उपभोक्ता की वापसी नहीं हुई है। दुनिया के अन्य देशों में भी नुकसान हुआ है लेकिन भारत जैसे हालात कहीं नहीं हैं। हर परिवार की आमदनी में लगभग 14.9 प्रतिशत की कमी आयी है जिसमें 6 प्रतिशत के मुद्रास्फीति को जोड़ने के बाद आंकड़ा 20 तक पहुंच जाता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…