प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव
प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव

रायपुर। आज भाजपा पं दीनदयाल उपाध्याय मण्डल द्वारा माधव राव सप्रे वार्ड, रायपुरा के गिरजा शंकर हाई स्कूल की प्राचार्या को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री प्रेमसिंग टेकाम के बंगले का घेराव किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन उनके सचिव को सौंपा गया।

गिरजा शंकर हाई स्कूल की प्राचार्या ऋतु सुरंगे पर आरोप है कि उन्होंने विद्यार्थियों से कोरोना काल में भी शुल्क के नाम पर बेजा वसूली की। भाजपा पं दीनदयाल उपाध्याय मण्डल द्वारा पूर्व में इस विषय को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था, जिनके द्वारा कराइ गई विभागीय जांच में प्राचार्य दोषी पायी गयी है, मगर यह प्रकरण मंत्रालय में लंबित है। शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आज शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमे बड़ी संख्या में प्रभावित पालकों के साथ जिला महामंत्री ओंकार बैस, उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net