धार। अगर किसी की करंट से मौत हो जाये और अगर उसे कीचड़ से लपेट दिया तो उसकी जान लौट आएगी। इस तरह के अन्धविश्वास का नजारा मध्यप्रदेश के धार जिले में सामने आया। यहां महू से लगे सागौर के मोतीनगर में दो व्यक्ति करंट की चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई गई, जबकि दूसरा झुलस गया। घायल शख्स को लोग अस्पताल ले गए जबकि मृतक को कीचड़ में लपेट दिया। उनका मनना था कि शायद फिर से सांसें चलने लगे। इसी दौरान पुलिस पहुंची। उन्होंने परिजनों को समझाया, कहा- यह अंधविश्वास है। इससे सांसें नहीं लौटेगी।

बताया जा रहा है कि मोतीनगर में भागीरथ शंकरलाल का मकान बन रहा है। उसके मकान के ऊपर से 11 केवी लाइन गुजर रही है। यहां जाकुखेड़ी निवासी मजदूर सलमान (30) पुत्र जब्बार पटेल व इरफान (30) उर्फ गट्टा पुत्र साबिर पटेल टेप से बिजली की लाइन की दूरी की नाप रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। हादसे में सलमान की मौत हो गई, वहीं इरफान गंभीर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आसपास वाले इरफान को तो इलाज के लिए ले गए, लेकिन सलमान के परिजन ने उसे होश में लाने के नाम पर उस पर कीचड़ लपेट दिया। सूचना पर टीआई राजेंद्रसिंह भदौरिया पहुंचे और समझा-बुझाकर शव को पीएम के लिए भेजा। सलमान के दो बच्चे हैं। बिजली कंपनी के JE (जूनियर इंजीनियर) इम्तियाज खान ने बताया कि कुछ लोग 11 केवी लाइन के नीचे मकान बना रहे हैं, इन्हें नोटिस भी दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…