रायपुर। पूर्व विधायक और भाजपा के युवा नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के लीवर में संक्रमण की वजह से उपचार के लिए बैंगलोर ले ज़ाया गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है।

बता दें युद्धवीर सिंह जूदेव का काफी दिनों से दिल्ली में इलाज चल रहा था, जहां उनकी हालत नहीं सुधरने पर बैंगलोर शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जूदेव के करीबी सूत्रों ने टीआरपी को जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटे काफी अहम होंगे। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं।
बता दें कि युद्धवीर सिंह जूदेव चंद्रपुर से लगातार दो बार विधायक रहे हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी जगह उनकी पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, जहां भाजपा यह सीट हार गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…