टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ से यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थलों को जा रही बस बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। एक महिला यात्री का हाथ कट गया, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मध्य प्रदेश के अनूपपुर में हुआ है। मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांजगीर-चांपा से तीर्थ यात्रियों को लेकर बस अमरकंटक और मैहर देवी दर्शन के लिए निकली थी। अमरकंटक में नर्मदा दर्शन के बाद बस मैहर के लिए रवाना हुई। इसी दौरान बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…