बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी

टीआरपी डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच देश में 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश में बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक कर रही है। बता दें कि जिनपर इसके ट्रायल चल रहे हैं उनकी संख्या 1000 को छू रही है।

इसके तीसरे फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले हफ्ते थर्ड फेज के डेटा DGCI को सौंप देगी। वहीं कंपनी का कहना है कि कोवैक्सीन का उत्पादन अक्टूबर में 5.5 करोड़ डोज तक पहुंच जाएगा, जो कि सितंबर के 3.5 करोड़ डोज के आंकड़े से कहीं ज्यादा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले महीने तक फर्म के इंट्रानैसल वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल भी समाप्त हो सकता है।

तीन ग्रुप में होता है वैक्सीन का ट्रायल

इंट्रानैसल टीका (Nasal vaccine) नाक में दिया जाने वाला टीका है जो एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) पैदा कर वायरस को शरीर के अंदर प्रवेश करने से रोकता है।

एल्ला के अनुसार, इंट्रानैसल वैक्सीन का ट्रायल तीन ग्रुप्स में किया जाता है जिसमें एक ग्रुप को कोवैक्सीन को पहली खुराक के रूप में और दूसरे के रूप में इंट्रानैसल को दिया जाता है। इसी तरह दूसरे ग्रुप को इंट्रानैसल-इंट्रानैसल वैक्सीन और तीसरे ग्रुप को पहले इंट्रानैसल और फिर कोवैक्सीन दी जाती है।

उन्होंने कहा कि लगभग 650 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। कोवैक्सीन के उत्पादन स्तर पर, उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को बनाने वाले सभी सहयोगी पूरी ताकत से प्रयास करें तो वैक्सीन का उत्पादन प्रति माह 100 मिलियन खुराक तक संभव है।

हर महीने 5.5 करोड़ होगा वैक्सीन का उत्पादन

अपनी खुद की सुविधाओं के अलावा, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के निर्माण के लिए इंडियन इम्यूनोलॉजिक्स और हेस्टर बायोसाइंसेज के साथ करार किया है। उन्होंने कहा, ‘हम इस महीने 3.5 करोड़ डोज की आपूर्ति कर रहे हैं। अगले महीने हम निश्चित रूप से 5.5 करोड़ डोज का उत्पादन करेंगे। बैंगलोर में उत्पादन ने रफ्तार पकड़ी है।’

अन्य देशों को कोवैक्सीन के निर्यात पर, उन्होंने कहा कि यदि केंद्र अनुमति देता है, तो फर्म विदेशी निर्यात के लिए तैयार है, हालांकि फर्म को विदेशी बाजारों की तलाश की जल्दी नहीं है। उनके मुताबिक सरकार का फोकस घरेलू जरूरतों को पूरा करने पर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर