आदमखोर तेंदुए ने किशोरी पर हमला कर उतारा मौत के घाट
आदमखोर तेंदुए ने किशोरी पर हमला कर उतारा मौत के घाट

धमतरी। धमतरी नगरी वन परिक्षेत्र के मुकुंदपुर गाँव तेंदुआ लोगों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है। इसी के तहत जंगली जानवर के हमले में एक 12 वर्षीय बालिका की जान चली गई है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन अमला मौके पर पहुंची है।

दरअसल 12 वर्षीय बालिका दीपांजलि साथियों के साथ जलाऊ लकड़ी के लिए गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर बालिका को पहाड़ में घसीट कर ले गया। इस दौरान दीपांजलि की जान चली गई।

जिसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बालिका के मृत शरीर छोड़कर भाग गया। मिली जानकारी के मुताबिक 2 माह में तेंदुआ के हमले की दूसरी घटना है। इससे पहले इसी जगह पर 8 वर्षीय बालक को तेंदुआ ने हमला किया था जिससे उसकी भी मौत हो गई थी। ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर