रेलवे ने लॉन्च की बायोमेट्रिक टोकन मशीन , जनरल डिब्बों में मिलेगा रिजर्वेशन

नई दिल्ली। जनरल डिब्बों में रिजर्वेशन के लिए भारतीय रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च की है। जनरल बोगी की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च की है। इसके जरिए सामान्य डिब्बों में भी रिजर्वेशन की सुविधा मिलेगी।

फिलहाल ये मशीन सिकंदराबाद स्टेशन पर लगाई गई है। यात्रा से पहले यात्रियों को बायोमेट्रिक मशीन में अपनी डिटेल देते हुए मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। जिसके बाद मशीन टोकन जनरेट कर देगी, जिसमें डिब्बा नंबर और सीरियल नंबर लिखा होगा। इससे अपराधियों पर भी नकेल कसा जा सकेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर