रायपुर। भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीटर हैंडल में हुई एक चूक ने कांग्रेस पार्टी को एक मौका दे दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी किए ट्वीट के जरिए भाजपा के तेज तर्रार नेता को आड़े हाथों लिया है।


आज पर्यटन दिवस पर पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ट्वीट के साथ छत्तीसगढ का नक़्शा तो पोस्ट किया पर लिखने के दौरान छत्तीसगढ की जगह राजस्थान लिख दिया। जिसके बाद से कांग्रेसी नेता को मौका मिल गया और उन्होंने ट्विटर पर चौका मार दिया।
क्या लिखा था अजय चंद्राकर ने
“विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं।”अतिथि देवों भव:” के भाव के साथ आइए हम दुनिया भर में भारत और राजस्थान की संस्कृति प्राकृतिक सुंदरता विरासत और ऐतिहासिक वास्तुकला को बढ़ावा देने का संकल्प लें”
हैश टैग में भी गो छत्तीसगढ़ था..
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कसा तंज
”विश्व पर्यावरण दिवस पर छत्तीसगढ़ में दस वर्षों तक मंत्री रहने वाले अजय चंद्राकर जी अपने राज्य के बजाय राजस्थान की कला संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प ले रहे हैं! छत्तीसगढ़ियों से भाजपा को इतनी नफ़रत क्यों है भाई?”
हालाँकि अजय चंद्राकर ने कुछ ही देर में गलती देख ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। और वे कांग्रेसी नेता के निशाने पर आ चुके थे।
बाद में सुधार कर किया गया ट्वीट
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…