पंजाब में सियासी घमासान के बीच कवासी लखमा पहुंचे पंजाब... जानें क्या है वजह

रायपुर। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ी ही थी कि अचानक ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया। जिसके बाद से पंजाब में सियासी भूचाल आ गया। वहीं इस दौरान प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पंजाब के दौरे पर पहुंच गए।

बता दें कि प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज पंजाब प्रवास के दौरान वहां के डेरा बस्सी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित अनाज (चावल) से एथनॉल उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाई का भ्रमण किया। उन्होंने यहां अनाज (चावल) से बनाए जा रहे एथनॉल उत्पादन की बारीकियों को समझा एवं एथनॉल की प्रक्रिया में उत्पादित होने वाली बाई प्रोडक्टस के लिए उपलब्ध बाजार एवं उनके मूल्य की जानकारी प्राप्त की।

भ्रमण के दौरान इकाई प्रबंधन ने एथनॉल की उत्पादन लागत निर्धारण से संबंधित सभी पहलुओ पर विस्तृत जानकारी प्रतिनिधि मंडल को प्रदान की। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के साथ राज्य के प्रतिनिधि मंडल के रूप में सी.एस.आई.डी.सी. के प्रबंध निर्देशन की अरूण प्रसाद, अपर संचालक उद्योग श्री प्रवीण शुक्ला, विभाग के ओ.एस.डी श्री आलोक त्रिवेदी, सी.एस.आई.डी.सी. के जी.एम. श्री ओ.पी. बंजारे के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर