यात्रीगण ध्यान दें: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा रेलवे का टाइम टेबल, टिकट बुक करने से पहले जानें होगा फायदा

नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए बदलाव या नियम लागू होते हैं। जिसका सीधा संबंध आम आदमी से जुड़ा हुआ रहा है। अब 1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे के टाइम टेबल बदल रहा है। जिससे हर यात्रियों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि सफर में किसी तरह की परेशानी ना हो। बता दें बीते दो सालों के बाद रेलवे नई समय सारिणी लागू कर रही है।

ट्रेनों का बदलेगा समय

एक अक्टूबर से सभी रेलवे स्टेशनों से जाने वाली ट्रेनों का समय बदल जाएगा। पिछले साल मई में रेलवे स्पेशल और त्योहार ट्रेनों का संचालन कर रहा है। नया टाइम टेबल लागू होने के बाद ट्रेनों से विशेष और फेस्टिवल का दर्ज हट सकता है। पिछले साल लॉकडाउन हटने के बाद सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस शुरू की गई थी।

2019 में आई समय सारणी

इससे पहले भारतीय रेलवे की समय सारिणी 2019 में आई थी। कोरोना वायरस महमारी के कारण ट्रेनों का टाइम टेबल रूका हुआ है। अब 1 अक्टूबर से समय सारिणी जारी होने की संभावना है। नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू होगा।

डिजिटल होगा टाइम टेबल

रेलवे स्टेशन के बुक स्टॉलों पर मिलने वाली समय सारिण अब उपलब्ध नहीं होगी। अब नया टाइम टेबल डिजिटल एट ए ग्लांस पर रहेगा। यात्रियों को इसी माध्यम से ट्रेनों की जानकारी मिलेगी।

इनमें भी बदलाव

महंगा हुआ LPG सिलेंडर

1 अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियां घरेलू एलपीजी के रेट जारी करती हैं। आज से एलपीजी सिलेंडर करीब 36 रुपये महंगा हो गया है। राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में हुई है। दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 884.50 रुपये ही है।

खाने के बिल पर FSSAI रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा जरूरी

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया FSSAI ने एक अक्टूबर तक खाद्य पदार्थों से जुड़े सभी दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया था। आज से खाद्य पदार्थों से जुड़े दुकानदारों को सामान के बिल पर FSSAI का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना अनिवार्य हो गया है। अब दुकान से लेकर रेस्टोरेंट को डिस्प्ले में बताना होगा कि वह किन खाद्य पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं। ग्राहकों को बिल पर FSSAI का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देंने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसमें जेल जाने तक की सजा है।

नहीं चलेगी पुरानी चेक बुक

आज से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआईI) और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे। इन बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया जा चुका है, जिसके बाद खाताधारकों के खाता नंबर, चेक बुक, आईएफएससी व एमआईसीआर कोड बदल गए। अब तक ग्राहक पुराने चेक बुक का इस्तमाल कर ले रहे थे, लेकिन अब 1 अक्टूबर यानी आज से वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐसे में खाताधारकों को नए चेकबुक लेना होगा।

पेंशन नियम में होगा बदलाव

आज से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ा नियम बदल गया है। देश के सभी बुजुग पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है वो देश के सभी प्रधान डाकघर के जीवन प्रमाण सेंटर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।

दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानें बंद

दिल्ली में निजी शराब की दुकानें आज से बंद हो रही हैं और 16 नवंबर, 2021 तक बंद रहेंगी। तब तक सिर्फ सरकारी दुकानें खुलेंगी। यह बदलाव लाइसेंस के अलॉटमेंट को लेकर किया गया। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार नई एक्साइज पॉलिसी राजधानी को 32 जोन में बांटेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक 17 नवंबर से नई नीति के तहत आने वाली दुकानें ही संचालित हो सकेंगी।

निष्क्रिय हो जाएगा डीमैट अकाउंट

सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले लोगों को 30 सितंबर 2021 से पहले केवाईसी डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा था। अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपका डीमैट अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा और आप बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। यह तब तक चालू नहीं होगा, जब तक आप केवाईसी अपडेट नहीं कर लेते।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर