अंबिकापुर। मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने में भीषण हादसा हो गया है। इस दौरान मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिसके बाद घायल जवानों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने में टर्निंग में मुड़ते समय बस बस सीजी 10 C 0198 अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी. बस में लगभग 38 पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान थे, जो मुंगेली में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
मैनपाट में हुए भीषण बस हादसे में ड्यूटी के लिए मुंगेली जा रहे मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 4 जवानों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में करीबन 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…