बड़ी खबर- एयरपोर्ट में सुरक्षा स्टाफ के साथ मामूली नोकझोंक के बाद राहुल गांधी समेत 5 नेता लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना

टीआरपी डेस्क। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लखीमपुर जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे ही थे तभी उन्हें प्रशासन ने रोक दिया। जिसके बाद राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। राहुल ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। किस नियम के तहत ये रोक रहे हैं। मुझे अपनी गाड़ी में नहीं जाने दे रहे। सुरक्षा स्‍टाफ से उनकी हल्‍की नोकझोंक हुई। हालाकि आधे घंटे के अंदर गी वे लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों से राहुल गांधी की बहस

मारे गए किसान परिवारों को 50-50 लाख देगी छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार

लखनऊ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “जिन किसानों की मौत हुई है पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे। मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं। घटनास्थल पर जाना है। किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर